रामलला मुस्लिमों के भी पैगंबर: बब्लू खान

उत्तर प्रदेश न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

अयोध्या (ST News): अनीस खान उर्फ बब्लू खान ने आज कहा कि राम मंदिर के भूमि पूजन पर मुस्लिम समुदाय पांच सौ एक दीपक जलायेंगे, क्योंकि रामलला हमारे भी पैगम्बर हैं। राम मंदिर समर्थक श्री खान ने कहा कि श्रीरामजन्मभूमि परिसर में विराजमान रामलला के भव्य मंदिर निर्माण के लिये पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भूमि पूजन करने वाले हैं जो हिन्दू मुस्लिम एकता को बल देती है। उन्होंने कहा कि गंगा-जमुनी तहजीब की नगरी अयोध्या में भगवान राम के मंदिर के भूमि पूजन के दिन एक मुस्लिम परिवार अपने घर पर पांच सौ एक दीपक जलायेगा। इसके लिये मुस्लिम परिवार मिट्टी का दिया और बत्ती की व्यवस्था कर रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवाहन पर लोग अपने घरों में रहकर घी के दीपक जलायें। उन्होंने कहा कि पांच अगस्त को जिस दिन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी राम मंदिर के भूमि पूजन की आधार शिला रखेंगे उसी समय वह पांच सौ एक दीपक भगवान राम की आधारशिला रखे जाने के उपलक्ष्य में जलायेंगे। उन्होंने मुस्लिम समाज से अपील की है कि सभी लोग अपने-अपने घरों में दीपक जलाकर दीवाली मनायें। राम मंदिर समर्थक अनीस खान उर्फ बब्लू खान ने कहा कि विगत कई वर्षों से हमने राम मंदिर निर्माण के लिये मुहिम चला रखी थी।

यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/modi-ayodhya-hanumangarhi/

मुस्लिम समाज के लोगों ने हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग दिया है। हमारी इच्छा थी कि मोदी जी के साथ हमारे समाज के लोग भूमि पूजन में साथ दें। उन्होंने कहा कि लेकिन कोरोना काल को देखते हुए मुस्लिम समाज के लोग अपने घर से ही दीप जलाकर खुशियां मनायें। बब्लू खान ने कहा कि रामलला केवल हिन्दू समाज के नहीं हैं बल्कि हमारे पैगम्बर में एक पैगम्बर भगवान राम भी हैं। रामलला अपने मंदिर में स्थापित होने जा रहे हैं इसलिये हम दीपक जलाकर खुशियां मनायें। उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण की नींव रखने के साथ ही अयोध्या में विकास की गंगा बहेगी। पर्यटन की दृष्टि से विश्व के पटल पर अयोध्या जानी-पहचानी जायेगी।
राम मंदिर की समर्थक मुस्लिम बहनों ने रक्षा सूत्र तैयार करके रामजन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के माध्यम से रामलला को पहुंचाया जायेगा। यह सभी मुस्लिम महिलायें राम मंदिर की समर्थक हैं। मुस्लिम बहनों ने दुआ की है कि अयोध्या में मुस्लिम-हिन्दू एकता बनी रहे। राम मंदिर के निर्माण से यह मुस्लिम महिलायें बहुत खुश नजर आ रही हैं। उनका मानना है कि मंदिर-मस्जिद विवाद खत्म होने के बाद अब अयोध्या एक नई दिशा की ओर बढ़ेगी। हिन्दू मुस्लिम का प्रेम व एकता, भाईचारा बरकरार रहेगा।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *