औरैया : बीमार गोवंश देख भड़के जिलाधिकारी

औरैया

Published by ujagar

औरैया (संवाददाता ) । उत्तर प्रदेश में औरैया के जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने सोमवार को दिबियापुर स्थित उमरी गौशाला के औचक निरीक्षण किया इस दौरान दो गोवंश के अस्वस्थ्य मिलने पर पशु चिकित्सक को कड़ी चेतावनी दी।

यह भी पढ़ें –  https://sindhutimes.in/auraiya-20-sued-without-a-mask/
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी अभिषेक सिंह ने गौशाला की स्थितियों की जानकारी ली। बताया गया कि गौशाला में कुल 157 गोवंश पंजीकृत हैं, जिस पर उन्होंने मौके पर ही सभी गोवंश की गिनती कराई। सभी गोवंश मौजूद मिलने पर उन्होंने कहा कि अस्वस्थ गोवंश का स्वास्थ्य परीक्षण कराया जाए व उसी के अनुसार उसे हरा चारा पानी भूसा दिया जाए, दोनों अस्वस्थ गोवंशो की विशेष देखभाल की जाए। इसके अलावा बाकी गोवंशो को भी हरे चारे भूसे की व्यवस्था की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि गौशाला में पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था, नियमित साफ-सफाई भी की जाए। उन्होंने सीवीओ से कहा कि पर्याप्त मात्रा में भूसे का स्टाक होना चाहिए। इस दौरान गौशाला में कार्यरत कर्मचारियों ने मानदेय बढ़ाने को लेकर जिलाधिकारी से मांग की जिस पर जिलाधिकारी ने सीवीओ को निर्देश दिये कि वह प्रस्ताव बनाकर कमेटी के समक्ष रखें जिससे कमेटी की सहमति के बाद कर्मचारियों का मानदेय बढ़ाया जा सके।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें- http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *