Auraiya: कृष्ण उद्धव गोपी संवाद सुनकर दर्शक भक्ति रस में डूबे

उत्तर प्रदेश औरैया राष्ट्रीय

-भागवत कथा  मे कृष्ण उद्धव गोपी संवाद व सुदामा लीला का हुआ वर्णन 

Published by Sindhu Times

औरैया(संवाददाता )। दिबियापुर के थाना क्षेत्र ग्राम मेरखपुर में श्रीमद्भागवत गीता के प्रसंग में आज कृष्ण उद्धव गोपी संवाद के भक्ति ज्ञान को पंडित वीरेंद्र स्वरूप ने विधिवत बताया कि किस तरह भगवान प्रेम रस के उपासक थे जिसने भी प्रभु को पुकारा नंगे पांव भी दौड़ कर गए जिस वक्त बुलाया उस वक्त तत्काल ही पहुंचे और भक्तों ने उनसे कहा कि हे प्रभु तुम मेरे जीवन के धरता हो प्राण आधार हो एक तो ही पाताल आकाश व कर्ताधर्ता हो मेरे केवल आधार से ही आपका आधार जुड़ा रहे जिससे मैं आपको कभी भूल ना सकूं।

यह भी पढ़ें – औरैया: शिक्षिका ने पेश की मिशाल, अपने विद्यालय के दो निर्धन बच्चों को लिया गोद

आप मेरे खेवनहार हो बाद में पंडित जी ने बताया कि किस तरह से भगवान श्री कृष्ण और जरासंध का युद्ध हुआ जिसके अंतर्गत 17 बार जरासंध युद्ध किया और हार गया तब ऋषि यों ने कहा कि आप 101 यज्ञ कराएं और आप भगवान श्री कृष्ण युद्ध जीत जाएंगे तो जरासंध ने कहा यदि मैं युद्ध नहीं जीता तो तुम सबके सिर कटवा दूंगा ऋषि-मुनियों ने भगवान श्रीकृष्ण प्रार्थना की कि हे प्रभु लाज रखो प्रभु ने जरासंध की चढ़ाई करने पर मथुरा छोड़कर द्वारका भाग गए इस प्रकार अपने भक्तों की लाज की उसी कड़ी में सुदामा की लीला को सुनाई बताया कि किस तरह से अपने गरीब मित्र को प्रभु ने शरण देकर के दो मुट्ठी चावल को खाकर दो लोक का राज दे दिया तो गरीब ब्राह्मण की गरीबी को किस प्रकार से दूर कर दिया भगवान भक्तवत्सल हैं पुकार करने पर तुरंत चले आते हैं आज कथा का अंतिम दिन है इसमें परीक्षित ओम प्रकाश शुक्ला व प्रमिला शुक्ला तथा धुन्ना शुक्ला व छुन्ना शुक्ल नानू शुक्ल बे बू अवस्थी जयप्रकाश विपिन आदि भागवत में लगातार सहयोग कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें – Auraiya: बिजली के तारो में स्पार्किंग से 6 बीघा गेंहू की फसल जलकर राख, दिबियापुर में दुकान स्वाहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *