– 800 पहले रोके गये प्रत्याशी
– कड़ी धूप में चलना पड़ा पैदल
औरैया, (संवाददाता )। दिबियापुर के ब्लॉक भाग्यनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के कारण नामांकन करने वाले प्रत्याशियों की भारी भीड़ देखने को मिली । जिसमें ब्लाक परिसर के अधिकारियों ने धूप का ध्यान ना करते हुए प्रत्याशियों की कोविड-19 जांच हेतु धूप में ही लाइन लगवा दी।
यह भी पढ़ें – तीर्थनगरी में त्रियाचरित्र: क्यों महिला नेत्री और उसका पति लगा गिड़गिड़ाने
प्रत्याशियों के पीने के लिए पानी की व्यवस्था नहीं थी ना ही किसी सोशल डिस्टेंसिंग की व्यवस्था रही जबकि कोरोना जैसी भयानक बीमारी में सब एक दूसरे के पास पास ही खड़े नजर आए केवल पुलिस वाले लोगों पर चिल्लाते हुए नजर आ रहे थे इस कार्यशैली से कड़ाके की धूप में लोगों को महिलाओं को बहुत ही परेशानी का सामना करना पड़ा कुछ प्रत्याशियों को ढाई ढाई घंटे लाइन में लगने के बाद सिर दर्द चक्कर जैसी बीमारी से भी जूझना पड़ा। जबकि 800 मीटर की दूरी पर वैरिअर लगाकर सभी वाहन को रोककर पैदल जाना पड़ रहा था।
यह भी पढ़ें – भारतीय संविधान को अमल में लाने की हो प्रतिबद्धता