Balrampur Police Encounter : मुठभेड़ में इनामिया गैंगस्टर के पैर में लगी गोली, दो पुलिसकर्मी भी घायल

अपराध उत्तर प्रदेश लखनऊ न्यूज़

बलरामपुर; उत्‍तर प्रदेश की बलरामपुर पुलिस और एक शातिर अपराधी के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस ने शातिर अपराधी बस्ती ज़िले का इनामी सनी पत्थरकट को गिरफ्तार किया है। अपराधी के पैर में गोली लगी है, जबकि इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं। घायलों में सब इंस्पेक्टर उमेश वर्मा और कांस्‍टेबल रणविजय सिंह शामिल हैं। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के हरिहरगंज के पास हुई मुठभेड़ में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। अपराधी सनी पत्थरकट मूल रूप से जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के धुसाह गांव का रहने वाला है। इसका पिता बैठोले भी देहात कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी रह चुका है। पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार किया गया सनी पत्थरकट बस्ती जिले का 15 हजार का इनामिया गैंगस्टर अपराधी है। बस्ती जिले के परशुरामपुर थानाक्षेत्र का हिस्ट्रीशीटर भी है। परशुरामपुर और हरैया थाना क्षेत्र में इसके खिलाफ चोरी, डकैती और हत्या के प्रयास  सहित आठ गंभीर मामले दर्ज हैं। जिले के कोतवाली देहात थाने में भी सनी के खिलाफ कई आपराधिक मामले दर्ज हैं और यहां का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है।

यह भी पढ़ें;https://www.nykaa.com/wow-skin-science-vitamin-c-skin-clearing-serum

बस्ती के परशुरामपुर थानाक्षेत्र में व्यापारी से हुई एक बड़ी लूट के मामले में भी सनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके गैंग के तीन लोग पकड़े भी गए थे, जिनके पास से लूट के 6.5 लाख रुपए बरामद हुए थे। इस मामले में भी पुलिस सनी की तलाश कर रही थी। सनी पत्थरकट 2018 से वांछित चल रहा था। बस्ती जिले की पुलिस ने इसपर 15 हजार का इनाम घोषित कर रखा था। इसके ऊपर हत्या के प्रयास सहित आठ गंभीर मामले दर्ज हैं। मुठभेड़ के दौरान घायल अपराधी के कब्जे से पल्सर बाइक एक कट्टा और कारतूस बरामद किया गया है। एसपी हेमंत कुटियाल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और घायलों से मिलने अस्पताल भी पहुंचे। एसपी हेमंत कुटियाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कोतवाली देहात और स्वॉट टीम ने शातिर अपराधी की घेराबंदी कर पकड़ने का प्रयास किया। इसी दौरान मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ के बाद अपराधी सनी को गिरफ्तार किया गया। घटना में घायल दो पुलिसकर्मियों का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है।

यह भी पढ़ें;https://sindhutimes.in/in-the-uttar-pradesh-capital-lucknow-late-tuesday-night-armed-miscreants-attacked-the-executive-engineer-in-the-sugarcane-and-sugar-development-industry/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *