published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
जौनपुर,(ST News): उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गुरूवार को न्यूमोकोकल कान्जूगेट वैक्सीन (पी.सी.वी.) को नियमित टीकाकरण कार्यक्रम में समावेशित कर दिया गया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 राकेश कुमार ने कहा कि आज से पूरे जिले के हर सत्र पर नियमित रूप से बच्चों को यह टीका लगाया जायेगा। यह टीका न्यूमोनिया, मैंनिन्जाइटिस जैसे खतरनाक बीमारियों से बच्चों की पूर्ण सुरक्षा करेगा। इस विशेष प्रकार के टीका के समावेशित होने पर पांच वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु दरों में भी भारी कमी आयेगी।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/a-prize-crook-of-rs-15000-arrested-in-rae-bareli/
केन्द्र सरकार एवं प्रदेश सरकार द्वारा बाल स्वास्थ्य पोशण माह का कार्यक्रम 13 अगस्त से 12 सितम्बर 2020 तक चलाया जा रहा है। इस अवसर पर जिला महिला चिकित्सालय जौनपुर में नौ माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को बिटामिन-ए की खुराक पिलाकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा0 राकेश कुमार द्वारा उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा0 नरेन्द्र सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत नियमित टीकाकरण के अन्तर्गत प्रत्येक बुद्धवार एवं शनिवार को टीकाकरण सत्रों पर टीकाकरण के साथ-साथ बिटामिन-ए की खुराक पिलायी जायेगी।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/