शाह ने सीआरपीएफ के स्थापना दिवस की शुभकामनाएं दी

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

नयी दिल्ली,(वार्ता): केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने सोमवर को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 82 वें स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वीरता, साहस और बलिदान के प्रतीक बल ने वैश्विक महामारी कोविड-19 की चुनौती से निपटने में अपने समर्पण भाव से सेवा कर देश को एक बार फिर गौरवान्वित किया है।

 

श्री शाह ने कहा, “ सीआरपीएफ पराक्रम, साहस और बलिदान का प्रतीक है। बल ने एक बार देश को फिर गौरवान्वित किया है। वैश्विक महामारी कोविड-19 में बल की समर्पण भाव से इसकी सेवा का कोई सानी नहीं है। मैं लाखों भारतीयों के साथ मिलकर 82 वें स्थापना दिवस पर बल के बहादुर कर्मियों और इनके परिवारों को शुभकामनाएं देता हूं।”

यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/chinese-incursions-patriots-lies/

बल की स्थापना 27 जुलाई 1939 को नीमच में हुई थी। उस समय बल का नाम क्राउन रिप्रेजेंटेटिव पुलिस (सीआरपी) था। देश के आजाद होने के बाद पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल ने सीआरपीएफ नाम दिया था।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/