Published by Muzna Fatima
सहारनपुर, (एजेंसी)। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में आज हुए सड़क हादसों में एक दंपत्ति और मां-बेटे की मृत्यु हो गई जबकि बालक समेत परिवार के तीन सदस्य घायल हो गए।
पुलिस प्रवक्ता ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आज दोपहर देवबंद कोतवाली इलाके के अम्बेहटा शेखा निवासी 25 वर्षीय अविनाश 24 वर्षीय पत्नी नीशू के साथ बाइक पर गागलहेड़ी जा रहा था। नांगल-गागलहेड़ी के बीच फ्लाई ओवर पर उनकी बाइक को वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दंपत्ति कई फीट उछल गए और फ्लाई ओवर के बीच गेप में 30 फीट नीचे जा गिरे। इस घटना में नीशू की मौके पर ही मृत्यु हो गई जबकि उसके पति अविनाश के अस्पताल में दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा नांगल क्षेत्र में आज दोपहर लाखनौर में फ्लाई ओवर के निकट बालू लदे ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 50 वर्षीय महिला विद्या और उसके 25 वर्षीय पुत्र अरूण कुमार की मौके पर ही मृत्यु हो गई । मां-बेटा नानौता क्षेत्र के यहीयापुर गांव के रहने वाले थे।
प्रवक्ता ने बताया कि इसके अलावा रामपुर मनिहारान कस्बे में रेलवे फाटक के पास शुक्रवार करीब 11 बजे तेज रफ्तार रोड़वेज बस की चपेट में आने से बाइक सवार शाह आलम उसकी पत्नी नसरीन और 10 वर्षीय बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। शाह आलम अपनी ससुराल नकुड़ इलाके के बिसाहेड़ा जा रहा था। हादसे के बाद चालक बस छोड़कर फरार हो गया। घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है।
यह भी पढ़ें-कानपुर में दुकानदार ने किया किशोरी के साथ बलात्कारNews Up