Published by Muzna Fatima
कानपुर, (एजेंसी) । उत्तर प्रदेश में कानपुर के सचेंडी इलाके में दुकानदार द्वारा किशोरी के साथ बलात्कार करने का मामला प्रकाश में आया है।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) बृजेश श्रीवास्तव ने बताया कि सचेंडी इलाकी रहने वाली किशोरी गुरुवार रात घर से दुकान पर चीनी लेने गई थी। उसकी दौरान सपई गांव निवासी दुकानदार रितिक उसे जबरन घर के अंदर खींचकर ले गया और विरोध करने पर किशोरी के साथ बलात्कार किया और उसे वहीं छोड़कर फरार हो गया।
उन्होंने बताया कि काफी समय के बाद भी किशोरी घर नहीं पहुंची तो परिजन उसे ढूंढने निकले। रातभर ढूंढने के बाद जब परिजन दुकान पर पहुंचे तो दुकान पर कोई नहीं था और दरवाजा खुला था। परिजन दुकान के अंदर गये और फिर दुकान की छत पर पहुंचे तो किशोरी बदहवास हालत में पड़ी मिली। किशोरी ने परिजनों को आपबीती बताई और आज उसे लेकर थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि थाना प्रभारी सतीश राठौर ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें लगाई गई और उसे गिरफ्तार कर लिया । पुलिस ने किशोरी को मेडिकल परीक्षण के लिए सीएससी भेज दिया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
यह भी पढ़ें-देश के 31 राज्यों/केन्द्रशासित प्रदेशों में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़े