published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
नयी दिल्ली (वार्ता): पिछले कई दिनों से काेरोना वायरस कोविड-19 की जांच करने वाली लैब की संख्या में लगातार हो रही बढ़ोतरी मंगलवार को पहली बार थमी दिखी।पिछले 24 घंटे में हालांकि एक सरकारी लैब की संख्या में कमी दर्ज की गयी लेकिन दूसरी तरफ निजी लैब की संख्या में एक की बढोतरी होने से देशभर में कोरोना टेस्ट लैब की संख्या 1,310 पर बरकरार है।
यह भी पढ़ें-https://sindhutimes.in/google-said-their-employees-will-work-from-home-by-june-2021/
भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण की जांच करने वाले लैब की सूची में सरकारी लैब की संख्या एक कम होकर 905 हो गयी है जबकि तथा निजी लैब की संख्या एक बढ़कर 405 हाे गयी है।इस समय वास्तविक समय आरटी पीसीआर आधारित परीक्षण लैब 668 (सरकारी: 407 , निजी: 261) है जबकि ट्रूनेट आधारित परीक्षण लैब की संख्या 537 (सरकारी: 467, निजी: 70) और सीबीएनएएटी आधारित परीक्षण लैब 105 (सरकारी: 31, निजी: 74) हैं।
इन 1,310 लैब ने 27 जुलाई को कोराेना वायरस के संक्रमण का पता लगाने के लिए अब तक सर्वाधिक रिकॉर्ड 5,28,082 नमूनों की जांच की। इस तरह अब तक कुल 1,73,34,885 नमूनों की जांच की जा चुकी है।
उल्लेखनीय है कि छह माह पहले 23 जनवरी तक केवल पुणे की एक लैब में कोरोना वायरस संक्रमण की जांच की सुविधा उपलब्ध थी लेकिन अब देश भर के 1,310 लैब कोरोना वायरस संक्रमण की जांच करने में लगातार जुटे हैं।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/