नई दिल्ली;भारतीय क्रिकेट टीम के स्पिनर युजवेंद्र चहल शादी के बंधन में बंध गए और अपनी मंगेतर धनश्री के साथ सात फेरे लिए। चहल और धनश्री की शादी मंगलवार को मानेसर के होटल कर्मा लेकेंड में हुई। ये शादी सादे समारोह में कुछ दोस्तों व रिश्तेदारों की मौजूदगी में संपन्न हुई। चहल ने अपनी शादी का एलान सोशल मीडिया के जरिए किया और कुछ तस्वीरें भी शेयर की। चहल और धनश्री ने इसी साल अगस्त में आइपीएल 2020 से पहले सगाई की थी।
चहल और धनश्री ने इस साल अगस्त में अपनी सगाई से पहले एक-दूसरे को डेट भी किया था और फिर एक-दूसरे का होने का फैसला किया था। धनश्री कोरियोग्राफर के साथ-साथ एक फेमस यूट्यूबर भी हैं। धनश्री आइपीएल 2020 के मध्य में यूएई भी गई थीं। चहल द्वारा शादी का एलान किए जाने के बाद उन्हें सोशल मीडिया पर कई क्रिकेटर्स ने बधाई दी। बधाई देने वाले क्रिकेटरों में शिखर धवन, सुरेश रैना, क्रिस गेल, मनदीप सिंह, करुण नायर, जयंत यादव के अलावा और भी कई खिलाड़ी शामिल हैं। बीसीसीआइ और आइपीएल टीम आरीसीब ने भी चहल को शादी की बधाई दी।
यह भी पढ़ें;https://www.nykaa.com/nykaa-prep-me-up-face-primer/
हाल ही में चहल ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए थे जहां वनडे में उनका प्रदर्शन ज्यादा अच्छा नहीं रहा था, लेकिन पहले टी20 मुकाबले में उन्होंने जबरदस्त गेंदबाजी की थी। चहल टेस्ट टीम का हिस्सा नहीं थे इस वजह से वनडे व टी20 सीरीज खत्म होने के बाद वो भारत वापस लौट आए थे। चहल ने भारत के लिए अब तक 54 वनडे और 45 टी20 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 54 और 45 विकेट लिए हैं।
चहल के पिता ने इस शादी के बारे में कहा कि, कोविड-19 महामारी की वजह से बेहद कम मेहमानों को बुलाया गया था। केवल उनके कोच और कुछ करीबी रिश्तेदार ही इस समारोह में शामिल हुए थे। शादी का न्योता टीम इंडिया के खिलाड़ियों को नहीं दिया गया था क्योंकि वो इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में हैं। चहल हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट सीरीज के लिए टीम का हिस्सा नहीं थे इस वजह से उन्होंने शादी के लिए इस वक्त का चयन किया।