Published by Aprajita
यह भी पढ़े;https://sindhutimes.in/active-case-covid-19/
रायबरेली ;उत्तर प्रदेश के रायबरेली के खीरो इलाके में चार वर्ष की मासूम के साथ 13 वर्षीय किशोर ने दुष्कर्म किया।पुलिस अधीक्षक ने देर रात करीब 11:30 बजे वीडियो और बुलेटिन जारी करते हुये कहा कि मंगलवार को वादी ने थाना खीरों में लिखित तहरीर दी कि उसकी चार साल की पुत्री के साथ गांव के ही 13 साल के किशोर ने दुष्कर्म किया ।पुलिस ने बच्ची को अस्पताल भेजा गया है ।दुष्कर्म करने वाले किशोर को जेवेनाइल जस्टिस बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत किया जाएगा। थाने में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है ।