Published by Aprajita
यह भी पढ़े ;https://sindhutimes.in/urusa-rana-nominated-as-vice-president/
लखनऊ ; भारतीय जनता पार्टी के विधान परिषद सदस्य बुक्कल नवाब ने आज केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के जन्मदिन पर लोगों को तहरी भोज कराया और गरीबों में पूरी सब्जी बांटी ।उन्होंने श्री शाह को जन्मदिन की शुभकामना दी और उनकी लंबी आयु की कामना की । उन्होंनें श्री शाह के 56 साल पूरे होपर 56 कबूतर भी छोड़े ।यह कार्यक्रम राजधानी लखनऊ में रूमी गेट के पास कला कोठी शंकर भगवान के मंदिर में हुआ । कोठी के मुख्य पुजारी नीरज अवस्थी ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।