published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
मुंबई,(वार्ता): बैंकों की डॉलर लिवाली से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया गुरुवार को 44 पैसे लुढ़ककर 73.47 रुपये प्रति डॉलर के भाव पर आ गया। भारतीय मुद्रा दो दिन में 60 पैसे टूट चुकी है। पिछले कारोबारी दिवस पर यह 16 पैसे की गिरावट के साथ 73.03 रुपये प्रति डॉलर पर रही थी। रुपये पर आज शुरू से ही दबाव रहा। यह 20 पैसे कमजोर पड़कर 73.23 रुपये प्रति डॉलर पर खुला तथा इसके बाद लगातार कमजोर होता गया।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/irs-officer-will-debut-as-a-singer-in-bollywood/
रिजर्व बैंक ने वाणिज्यिक बैंकों के माध्यम से डॉलर की खरीद की जिससे रुपये कमजोर पड़ा। अन्य कारकों में अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल में नरमी से रुपये को समर्थन मिल रहा था। कारोबार की समाप्ति से पहले भारतीय मुद्रा 73.48 रुपये प्रति डॉलर तक लुढ़की और अंत में गत दिवस की तुलना में 44 पैसे नीचे 73.47 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुई।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/