गुणेश्वरन यूएस ओपन के मुख्य ड्रा से चूके लेकिन उम्मीद अब भी बाकी

अंतर्राष्ट्रीय टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

न्यूयार्क,(वार्ता): भारत के दूसरे नंबर के एकल खिलाड़ी प्रजनेश गुणेश्वरन लम्बी यात्रा कर अमेरिका पहुंचे लेकिन साल के आखिरी ग्रैंड स्लेम यूएस ओपन के मुख्य ड्रा में जगह बनाने से एक स्थान से चूक गए। इसके बावजूद गुणेश्वरन को अब भी यूएस ओपन में खेलने की उम्मीद है। टूर्नामेंट आयोजकों ने कोरोना को देखते हुए इस साल क्वालीफायर नहीं कराने का निर्णय लिया है ताकि जैव सुरक्षित वातावरण में हो रहे इस टूर्नामेंट में लोगों की संख्या को कम किया जा सके। मुख्य ड्रा की प्रारंभिक सूची में भारत के सुमित नागल सीधे जगह बनाने वाले आखिरी खिलाड़ी थे।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/indian-player-from-csk-infected-with-corona/

कोरोना के कारण अभी कई खिलाड़ी यह फैसला नहीं कर पाए हैं कि वे अमेरिका की यात्रा करेंगे या नहीं जिससे गुणेश्वरन को उम्मीद बंधती है कि उन्हें एक मौका मिल सकता है। गुणेश्वरन विश्व रैंकिंग में नागल से पांच स्थान पीछे 132वें स्थान पर हैं। गुणेश्वरन पिछले साल ऑस्ट्रेलियन ओपन के मुख्य ड्रा में खेले थे लेकिन पहले ही राउंड में हार गए थे। वह उसके बाद से हर ग्रैंड स्लेम में खेले हैं। वह गुरूवार को ड्रा निकलने की पिछली रात न्यूयार्क पहुंचे रहे लेकिन वैकल्पिक खिलाड़ियों की सूची में उनसे आगे मिस्र के मोहम्मद साफवात को रखा गया है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *