published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने महाराष्ट्र के रायगढ़ में इमारत ढहने से लोगों के हताहत होने पर मंगलार को दुख व्यक्त किया। श्री कोविंद ने अपने शोक संदेश में कहा, “महाराष्ट्र में रायगढ़ के महाड में इमारत ढहने और इससे लोगों की मौत की सूचना दुखद है। मेरे विचार और प्रार्थनाएं दुर्घटना की चपेट में आये लोगों के साथ है। मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।” श्री नायडू ने शोक संदेश में कहा कि वह रायगढ़ में इमारत ढहने के कारण जिंदगी की हुई हानि से बहुत दुखी हैं।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/sibals-new-tweet-indicates-signs-of-heat-in-congress/
उन्होंने कहा, “मेरी संवेदनाएं दुर्घटना की चपेट में आने वाले परिवारों के साथ हैं और मैं घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामनासे एक शख्स की मौत हो गई जबकि 15 घायल बताए जा रहे हैं। करता हूं। बचाव कार्य जारी है, स्थानीय अधिकरी और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर मौजूद हैं और सभी संभव सहायता पहुंचा रहे हैं।” रिपोर्टों के अनुसार रायगढ़ जिले में सोमवार शाम पांच मंजिला इमारत ढहने से एक शख्स की मौत हो गई जबकि 15 घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद 60 से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया जबकि 25 अन्य लोगों के इसके मलबे में फंसे होने की आशंका है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/