published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
सीकर, (वार्ता): पूर्व अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल खिलाड़ी इरफान अली गौङ का रविवार को जयपुर के एक निजी अस्पताल में कोरोना संक्रमण से निधन हो गया। वह 64 साल के थे। गौड़ पिछले कई दिनों से लीवर में इंफेक्शन और टाइफाइड से पीड़ित थे। इसी दौरान उन्हें कोरोना हो गया। स्वास्थ्य में गिरावट के बाद उन्हें जयपुर के एक निजी अस्पताल भेजा गया जहां सुबह उनका निधन हो गया।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/gunga-pahalwan-pleads-with-khel-ratna-to-prime-minister-and-sports-minister/
उन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व किया था। गौड़ सीकर साइक्लिंग संघ के अध्यक्ष एवं हैंडबाल संघ के सचिव भी थे। उनके निधन पर पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री एवं जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सुभाष महरिया ने गहरी संवेदना जताते हुए इसे खेल जगत की अपूरणीय क्षति बताया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/