published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): पेट्रोल के दामों में आज लगातार दूसरे दिन तेजी रही जबकि डीजल की कीमत लगातार 21वें दिन स्थिर रही। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल का मूल्य 19 पैसे बढ़कर 81.19 रुपये प्रति लीटर पर पहुँच गया। यह 24 अक्टूबर 2018 के बाद का उच्चतम स्तर है। कोलकाता और मुंबई में भी इसकी कीमत 19-19 पैसे की वृद्धि के साथ क्रमश: 82.72 रुपये और 87.87 रुपये प्रति लीटर हो गई। चेन्नई में पेट्रोल 17 पैसे महँगा होकर 84.26 रुपये प्रति लीटर बिका। डीजल की कीमत दिल्ली में 73.56 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर रही। कोलकाता में इसका मूल्य 77.06 रुपये पर, चेन्नई में 78.86 रुपये पर और मुंबई में 80.11 रुपये प्रति लीटर के रिकॉर्ड स्तर पर बना रहा।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/army-soldier-commits-suicide-in-jammu-and-kashmir/
देश के चार प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल की कीमत (रुपये प्रति लीटर में) इस प्रकार रही:
महानगर———–पेट्रोल—————–डीजल
दिल्ली————81.19(+19 पैसे)——-73.56(स्थिर)
कोलकाता———82.72(+19 पैसे)——-77.06(स्थिर)
मुंबई————-87.87(+19 पैसे)——-80.11(स्थिर)
चेन्नई————84.26(+17 पैसे)——-78.86(स्थिर)
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/