published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
लखनऊ (ST News): अयोध्या में श्री रामजन्मभूमि पर उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद विवादित ढांचा गिराये जाने के बदले अयोध्या के सोहावल के धन्नीपुर गांव में मुस्लिम समाज को मिली पांच एकड़ जमीन पर आज से मेड़ बंदी का काम शुरू कर दिया गया । जमीन कृषि विभाग की है जिस पर अभी धान बोया गया है ।आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां कहा कि सुन्नी वक्फ बोर्ड को यह जमीन सोमवार को ही सौंप दी गयी थी जिसकी मेड़ बंदी का काम आज से शुरू हो गया है ।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/no-improvement-in-pranab-mukherjees-health-on-tuesday/
राजस्व विभाग के अधिकारियों ने जमीन की पूरी पैमाईश करा के सुन्नी वक्फ बोर्ड को कब्जा सौंप दिया । सुन्नी वक्फ बोर्ड ने यहां मस्जिद,अस्पताल तथा शिक्षण संस्थान बनाने का निर्णय लिया है और इसके लिये इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन का गठन किया है । फाउंउेशन के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने कहा कि पिछले दो अगस्त को ही जमीन के कागजात मिल गये थे लेकिन सीमांकन की औपचारिकता रह गई थी । उन्होंने कहा कि मस्जिद,अस्पताल या अन्य निर्माण के लिये केंद्र या राज्य सरकार से कोई मदद नहीं मांगी जायेगी ।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/