published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s
नयी दिल्ली,(वार्ता): भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने पूर्व कप्तान और विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि धोनी जैसा कारनामा दोहराना किसी और कप्तान के लिए मुश्किल होगा। गंभीर ने स्टार स्पोर्ट्स के कार्यक्रम क्रिकेट कनेक्टेड में कहा, “यदि धोनी के किसी एक रिकॉर्ड जो हमेशा यादगार रहने वाला हैं वह तीनों आईसीसी ट्रॉफी है। मुझे नहीं लगता कि किसी भी कप्तान के लिए इसे हासिल करना आसान होगा।
यह भी पढ़ें – https://sindhutimes.in/now-toss-with-dhoni-will-be-on-19-rohit/
मुझे लगता है कि यह ऐसा कुछ है जो हमेशा के लिए रहने वाला है और मैं शर्त लगा सकता हूं कि वह हमेशा के लिए रहने वाला है।” उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि शतकों का रिकॉर्ड तोड़ा जा सकता है। रोहित शर्मा की तुलना में शायद कोई और आकर अधिक दोहरा स्कोर बनाएगा लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी भारतीय कप्तान तीन आईसीसी ट्रॉफी हासिल कर पाएगा, इसलिए एमएस धोनी हमेशा के लिए यागदार रहने वाले हैं।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/