वंदे भारत मिशन का छठा चरण 01 सितंबर से आरंभ होगा

अंतर्राष्ट्रीय टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली(वार्ता): विदेशों में फँसे भारतीयों को वापस लाने के लिए शुरू किये गये वंदे भारत मिशन का छठा चरण 01 सितंबर से आरंभ होगा। नागरिक उड्डयन मंत्रालय के अनुसार, छठे चरण में सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया की 31 उड़ानें अभी निश्चित हो चुकी हैं। इनमें कनाडा के टोरंटो शहर से 17 तथा वैंकूवर शहर से 13 उड़ानें और चीन के शंघाई शहर से एक उड़ान होगी। सभी उड़ानें दिल्ली आयेंगी। वंदे भारत मिशन की शुरुआत 06 मई को की गई थी। अभी इसका पाँचवाँ चरण जारी है।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/corona-case-crosses-26-lakhs-more-than-18-lakhs-healthy/

इस मिशन के तहत 15 अगस्त तक एयर इंडिया और उसकी इकाई एयर इंडिया एक्सप्रेस की 1,825 उड़ानों से 3,36,436 लोगों को लाया जा चुका है। र्चाटर्ड विमानों के माध्यम से 5,98,504 लोग अब तक स्वदेश वापसी कर चुके हैं। कोविड-19 के कारण अंतरराष्ट्रीय उड़ानें बंद होने के बाद से अब तक 10,64,201 भारतीय स्वदेश लौटे हैं। इनमें जमीनी रास्ते से सीमा पार कर 1,16,073 लोग आये हैं जबकि जबकि भारतीय नौसेना के जहाज 3,987 लोगों को समुद्र के रास्ते लेकर आये हैं।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/