चेतन चौहान शानदार क्रिकेटर और मेहनती राजनेता थे: मोदी

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें https://www.youtube.com/watch?v=ta5scYWKE4o&t=263s

नयी दिल्ली,(वार्ता): प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज चेतन चौहान के निधन पर शोक जताते हुए कहा है कि वह एक शानदार क्रिकेटर और मेहनती राजनेता थे। चौहान का रविवार शाम करीब पांच बजे हरियाणा के गुरूग्राम स्थित मेंदाता अस्पताल में निधन हो गया। श्री मोदी ने ट्वीट कर कहा, “चेतन चौहान ने खुद को एक शानदार क्रिकेटर और बाद में एक मेहनती राजनेता के रूप में प्रतिष्ठित किया। भाजपा को उत्तर प्रदेश में मजबूत करने में उनका प्रभावी योगदान रहा है। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और समर्थकों के प्रति गहरी संवेदना।” उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सैनिक कल्याण,होमगार्ड, प्रांतीय रक्षक दल एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री चेतन चौहान के निधन पर शोक प्रकट करते हुये परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। योगी ने ट्वीट किया, “पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी, मंत्रिमंडल में मेरे सहयोगी चेतन चौहान के असामयिक निधन का व्यथित कर देने वाला समाचार प्राप्त हुआ। प्रभु श्री राम, श्री चौहान के परिजनों को इस अपार दुःख को सहने की शक्ति एवं दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करें।ॐ शांति।

यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/corona-recovery-rate-in-delhi-again-crosses-90-percent/

मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकप्रिय जनप्रतिनिधि के रूप में चौहान ने अपने विभागीय दायित्वों का कुशलतापूर्वक निर्वहन किया। चौहान ने जन आकांक्षाओं का सदैव सम्मान रखा। वह अमरोहा जिले के नौगांवा सादात सीट से निर्वाचित हुये थे। वह दो बार लोकसभा सदस्य भी रहे। उन्होंने कहा कि चौहान एक लोकप्रिय क्रिकेटर भी रहे और 40 टेस्ट मैचों में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व किया। उनके निधन से समाज, सरकार और खेल जगत काे अपूरणीय क्षति हुयी है। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने चौहान के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। अपने शोक संदेश में राज्यपाल ने कहा है कि चेतन चौहान मृदभाषी, कर्मठ एवं सक्रिय राजनेता थे। राज्यपाल ने दिवंगत आत्मा की शांति की कामना करते हुये शोक संतप्त परिजनों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त की है। महाराष्ट्र सरकार में मंत्री रांकपा नेता सुप्रिया सुले ने चौहान के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, “पूर्व भारतीय क्रिकेटर और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री चेतन चौहान के निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनकी आत्मा को शांति मिले। उनके परिवार के साथ मेरी गहरी संवेदना और प्रार्थना।”

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *