published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली,(वार्ता): अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में डॉक्टरी की पढ़ाई करने वाले एक छात्र ने सोमवार को छत से छलांग लगाकर खुदकुशी कर ली जिसकी पहचान विकास (22) के रूप में हुई है। पुलिस अधिकारी ने बताया अस्पताल प्रशासन ने शाम छह बजे पुलिस को सूचना दी कि एक युवक ने अस्पताल की छत से छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें– https://sindhutimes.in/sachin-met-rahul-priyanka-increased-chances-of-reconciliation/
युवक को तत्काल ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। उन्होंने कहा कि युवक की पहचान विकास के रूप में हुई है। वह 2018 बैच का एम्स का मेडिकल का छात्र और कर्नाटक के बेंगलुरू का रहने वाला था। पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि विकास ने वार्ड में ड्यूटी से एक घंटे की छुट्टी ली थी और अस्पताल की छत पर जाकर छलांग लगा दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/