राहुल-प्रियंका से मिले सचिन, सुलह के बढ़े आसार

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राजनीती राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

नयी दिल्ली,(वार्ता): राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सचिन पायलट ने सोमवार को यहां कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी तथा महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा से मुलाकात की जिसके बाद राजस्थान कांग्रेस में जारी गतिरोध सुलझने के आसार बढ़ गये हैं। कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि श्री पायलट ने जब कांग्रेस नेतृत्व के समक्ष अपनी बात रखी ताे इस दौरान वहां श्रीमती वाड्रा भी मौजूद थीं। दोनों नेताओं ने गंभीरता से श्री पायलट की बात सुनी और राज्य में कांग्रेस की मजबूती के लिए कलह खत्म कर उनसे एकजुट होकर काम करने को कहा लेकिन जब श्री पायलट ने अपनी समस्या उनके समक्ष रखी तो कांग्रेस नेताओं ने उनकी बात को बहुत गंभीरता से सुनते हुए उनकी समस्याओं पर सकारात्मक रूप से विचार करने का संकेत दिया।

यह भी पढ़ें– https://sindhutimes.in/sp-bsp-trying-to-woo-brahmin-vote/

सूत्रों ने बताया कि श्री पायलट दो दिन से दिल्ली में है और वह कांग्रेस के कई अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इस दौरान वह पार्टी महासचिव के सी वेणुगोपाल से भी मिले। श्री वेणुगोपाल को कांग्रेस में अशोक गहलोत के राजस्थान का मुख्यमंत्री बनने के बाद संगठन की जिम्मेदारी सौंपी गयी थी। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेतृत्व ने श्री पायलट को बडी जिम्मेदारी देने का भी संकेत दिया है। राजस्थान में अपने ही दल की सरकार को गिराने की साजिश रचने और अपनी पार्टी के विधायकों की खरीद-फरोख्त करने के आरोपों से घिरे श्री पायलट के कांग्रेस आलाकमान से मिलने को बड़ी राजनीतिक घटना के रूप में देखा जा रहा है। पार्टी से बाहर करने में आमादा और अपना रास्ता साफ करने जुटे कांग्रेस नेताओं के विरुद्ध इसे श्री पायलट का बड़ा राजनीतिक दांव माना जा रहा है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/