नीतीश ने बिहार पृथ्वी दिवस पर किया पौधारोपण

न्यूज़ बिहार राजनीती

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

पटना(वार्ता): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रविवार को बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पौधारोपण किया। श्री कुमार ने आज बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर आर. ब्लॉक पथ पर आयोजित राज्यस्तरीय पौधारोपण कार्यक्रम के तहत ‘पाटली’ पौधे का रोपण किया। इसके साथ ही पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग द्वारा 09 अगस्त 2020 तक 2.51 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य को प्राप्त कर लिया गया, जिसका समापन मुख्यमंत्री के वृक्षारोपण कार्य से हुआ। इस मौके पर मुख्यमंत्री ने राज्य में पर्यावरण संतुलन के लिये हरित आवरण बढ़ाने का कार्य आगे भी जारी रखने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि वर्ष 2020 के मॉनसून सीजन में बिहार पृथ्वी दिवस के अवसर पर 09 अगस्त 2020 को एक दिन में 2.51 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य तय किया गया था। इसके लिए ज्यादा से ज्यादा लोगों, परिवारों तथा संस्थाओं को शामिल किया गया लेकिन कोरोना वायरस संक्रमण के कारण एक साथ लोगों के इकट्ठा होने तथा अच्छे मॉनसून को देखते हुए पौधारोपण रणनीति में बदलाव किया गया और पौधारोपण का कार्यक्रम विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून से शुरू कर दिया गया और आज 09 अगस्त 2020 को मुख्यमंत्री द्वारा वृक्षारोपण कार्य से इसका औपचारिक समापन हो गया है।

यह भी पढ़े– https://sindhutimes.in/more-than-1-5-lakh-tele-consultations-given-through-digital-opd/

09 अगस्त तक 2.51 करोड़ पौधे लगाने के लक्ष्य को तो प्राप्त कर ही लिया गया है साथ ही आज तक 3.47 करोड़ पौधारोपण किये जा चुके हैं। इस कार्य में काफी संख्या में जल सहभागिता हुयी है। राज्य में हरित आवरण बढ़ाने के लिये अनेकों प्रयास शुरू किये गये और इस कार्य को गति देने के उद्देश्य से वर्ष 2012 में ‘हरियाली मिशन’ की स्थापना कर इसके तहत पिछले वर्ष तक 22 करोड़ पौधे लगाये गये। 26 अक्टूबर 2019 से जल-जीवन-हरियाली अभियान की शुरुआत की गयी है, जिसमें बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण कार्य एक प्रमुख अवयव है। कार्यक्रम के दौरान उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, अपर मुख्य सचिव, पथ निर्माण अमृत लाल मीणा, प्रधान सचिव पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन दीपक कुमार सिंह, प्रधान सचिव ग्रामीण विकास विभाग अरविंद कुमार चौधरी, आयुक्त पटना प्रमंडल संजय अग्रवाल, प्रधान मुख्य वन संरक्षक ए. के. पांडेय, मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी गोपाल सिंह, बिहार नागरिक परिषद के पूर्व महासचिव अरविंद कुमार सिंह उर्फ छोटू सिंह सहित अन्य वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *