रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर बड़ा विमान हादसा टला

टॉप -न्यूज़ न्यूज़ राष्ट्रीय

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

रांची, (वार्ता): केरल के कोझिकोड विमान हादसे के दूसरे दिन शनिवार को झारखंड की राजधानी रांची के बिरसा मुंडा हवाईअड्डे पर बड़ा विमान हादसा टल गया। आधिकारिक सूत्रों ने यहां बताया कि बिरसा मुंडा हवाईअड्डे से टेकऑफ कर रहे एयर एशिया के विमान के इंजन में तेज आवाज के साथ अचानक चिंगारी निकलने लगी। हालांकि, पायलट ने सूझ-बूझ से इमरजेंसी ब्रेक लगाकर विमान को तत्काल रोक दिया, जिससे बड़ा विमान हादसा टल गया।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/labor-organizations-will-celebrate-save-india-day-on-august-9/

सूत्रों ने बताया कि करीब 175 यात्रियों एवं क्रू मेंबर को लेकर सुबह मुंबई जा रही एयर एशिया की फ्लाइट क्लीयरेंस के बाद रनवे पर आगे बढ़ रही थी, तभी हादसा हो गया। इस बात की आशंका है कि किसी पंछी के टकराने से ऐसा हुआ है। हादसे के बाद यात्रियों को बाहर निकाल कर तकनीशियनों की टीम विमान की जांच कर रही है। उल्लेखनीय है कि केरल में कोझिकोड हवाईअड्डे पर एयर इंडिया एक्सप्रेस का एक विमान शुक्रवार शाम हादसे का शिकार हो गया, जिसमें दो पायलट समेत 15 से अधिक लोगों की मौत हो गई।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *