औरैया में राजस्व व पुलिस टीम पर हमला करने वाले सात को भेजा जेल

अपराध उत्तर प्रदेश औरैया न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

औरैया, (ST News): उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सहायल क्षेत्र के असू गांव में राजस्व व पुलिस टीम पर हमला करने के मामले में पुलिस ने 10 नामजद समेत 35 लोगों पर मुकदमा दर्ज करने के साथ ही पांच महिलाओं समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर दीवाल बनाकर कब्जा करने की शिकायत पर शुक्रवार को राजस्व व पुलिस टीम मौके पर पैमाइश करने गयी थी। उसी दौरान दबंगों ने उनपर हमला कर दिया ,जिसमें चार महिला कांस्टेबल घायल हो गयीं थीं। इस सम्बंध में क्षेत्रीय लेखपाल विनय कुमार ने बताया कि जमीन की चार बार पैमाइश की जा चुकी है और इन लोगों को बताया गया कि यह जमीन सरकारी है (पीडब्ल्यूडी) की है।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/24-new-corona-positive-including-cdo-in-charge-in-auraiya/

दबंग किसी की बात मानने को तैयार ही हैं, शुक्रवार को जब नायब तहसीलदार अभिनव वर्मा के नेतृत्व में राजस्व व पुलिस टीम मौके पर पैमाइश करने गई तो सुरेश और अशोक के परिजनों के साथ अन्य लोगों ने लाठी-डंडे के अलावा ईट-पत्थर से हमला कर दिया, जिससे नायाब तहसीलदार की कार का शीशा टूट गया और घटना में चार महिला कांस्टेबल को घायल हो गई थी। इतना ही नहीं दबंगों ने सरकारी दस्तावेज भी फाड़ दिए। उन्होंने बताया कि लेखपाल ने देर रात हमला करने वाले सुरेशचंद्र, सुनील कुमार, अभय कुमार, वीरू, अशोक कुमार, रोशनी, सुनीता, माधुरी, मधु, आकांक्षा समेत 35 अज्ञात लोगों के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। इस मामले में पुलिस ने नामजद रोशनी, सुनीता, माधुरी, मधु, आकांक्षा के अलावा सुरेश व अभय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना के बाद मौके पर पुलिस बल तैनात है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *