बुलंदशहर पुलिस मुठभेड़ में दो हिस्ट्रीशीटर घायल

अपराध उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

बुलंदशहर,(ST News): उत्तर प्रदेश में बुलंदशहर जिले के सिकंदराबाद क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ में दो हिस्ट्रीशीटर घायल हो गये,जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात सिकंदराबाद पुलिस ने गुलावठी ओवर ब्रिज के पास बाइक सवार बदमाश को घेर लिया। खुद को घिरा देख बदमाश फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की जिसमें अमित उर्फ मित्तु कसाई गोली लगने से घायल हो गया,जिसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा, कारतूस और बाइक बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि इस बदमाश के खिलाफ गौतमबुद्धनगर और बुलंदशहर जिले के विभिन्न थानों में 29 से ज्यादा मुकदमे दर्ज है । यह बदमाश टॉप-टेन अपराधी है।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/five-arrested-with-hemp-worth-rs-56-lakh-seized-from-chandauli/

श्री सिंह ने बताया कि सिकंदराबाद क्षेत्र में जोखाबाद पुलिस चौकी इलाके में पुलिस चेक पोस्ट के पीछे पीआरवी पर तैनात पुलिस कर्मियों ने कुख्यात बदमाश सद्दाम को घेर लिया। बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगा। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में सद्दाम गोली लगने से घायल हो गया । घायल बदमाश को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा और कुछ कातूस बरामद किए गये हैं। उन्होंने बताया कि घायल बदमाशों को अस्पताल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ में शामिल पुलिस कर्मियों को 10-10 हजार रूपए का इनाम दिया है ।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/