लोगों के प्यार के साथ पुरस्कार, से मिलती है लेखनी को मजबूती: कुलदीप राघव

उत्तर प्रदेश न्यूज़ प्रदेश

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

झांसी (ST News): हिंदुस्तानी अकादमी के गुरूगोरक्ष शिखर सम्मान 2019 के युवा लेखन वर्ग में पुरस्कार के लिए चुने गये नवलेखन परंपरा के जाने माने लेखक कुलदीप राघव ने लोगों के प्यार के साथ इतने प्रतिष्ठित सम्मान के लिए चुने जाने को बड़ा गौरव बताते हुए लेखनी को और मजबूती मिलने की बात कही है कुलदीप ने शुक्रवार को यूनीवार्ता से खास बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश के भीतर हिंदुस्तानी अकादमी साहित्यकारों को पुरस्कृत करती है । हर साल आठ से दस साहित्यकारों को यह पुरस्कार प्रदान किया जाता है। यह प्रदेश का बहुत प्रतिष्ठित पुरस्कार है और इसके एक वर्ग (युवा लेखन -कथा) में मेरे उपंयास “ इश्क मुबारक” का चयन किया जाना मेरे लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है और मेरे और मेरे परिवार के लिए बहुत बड़ी खुशी की बात है। आज प्रतिस्पर्धा का दौर है पिछले कुछ वर्षों से नवलेखन परंपरा के आने से युवा लेखन के कार्य में बहुत सक्रिय हो गये हैं और उस सक्रियता के बीच तमाम किताबें आती हैं । यह सारे युवा लेखक महत्वाकांक्षी भी हैं जो लिखना, दिखना और बिकना चाहते हैं साथ ही पुरस्कार भी चाहते हैं ।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/advisory-issued-in-view-of-corona-in-up-challan-of-3129575/

इस तरह की प्रतिस्पर्धा के बीच ऐसे प्रतिष्ठित पुरस्कार के लिए मेरा चुना जाना यह मेरे लिए बड़े गौरव की बात है। इस पुरस्कार के मिलने के बाद मेरी जिम्मेदारी और बढ जायेगी। मेरे नाम के साथ जब उत्तर प्रदेश सरकार के हिंदुस्तानी अकादमी के इस पुरस्कार का नाम जुड़ जायेगा तो मैं क्या लिख रहा हूं लोगों को क्या परोस रहा हूं इसको लेकर लोगों और समाज दोनों के प्रति मेरी जिम्मेदारी बढ़ जायेगी। मेरी लेखनी से समाज को कोई समझ या सीख मिले। मैं अपनी लेखनी में युवाओं को हमेशा एक दिशा देने की कोशिश करता हूं और इस पुरस्कार के बाद यह जिम्मेदारी और बढ़ जायेगी। यूं तो एक लेखक के लिए पाठकों का प्यार सबसे बड़ा पुरस्कार होता है लेकिन जब पाठकों के प्यार के साथ इस तरह के प्रतिष्ठित पुरस्कार भी मिलते हैं तो उससे लेखनी और मजबूत होती है साथ ही और लिखने का, बेहतर लिखने का हौंसला मिलता है।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *