लेबनान विस्फोट मामले में बेरूत पोत के निदेशक समेत 16 गिरफ्तार

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़

published by saurabh

इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s

दोहा (स्पूतनिक): लेबनान की राजधानी बेरूत के पोत पर हुए विस्फोट के मामले में पोत के निदेशक हसन कोरायतेम समेत कुल 16 लोगों को हिरासत में लिया गया है। एलबीसी रेडियो प्रसारक ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। कोरायतेम के मुताबिक उसे पोत में भारी मात्रा में विस्फोटक रखे जाने की जानकारी थी लेकिन इसके खतरे को लेकर वह अनजान था।

यह भी पढ़े- https://sindhutimes.in/transactions-banned-from-tick-talk-company-in-america/

लेबनान की राजधानी बेरूत के पोत पर मंगलवार शाम को हुए भीषण विस्फोट में अब तक 149 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 5000 से अधिक घायल हुए हैं। लेबनान के अधिकारियों ने कहा है कि पोत पर यह भीषण धमाका 2750 टन अमोनियम नाइट्रेट के कारण हुआ था, जो असुरक्षित तरीके से पोत के एक गोदाम में रखा गया था।

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करेंhttp://ratnashikhatimes.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *