published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
बहराइच,(ST News): उत्तर प्रदेश में बहराइच के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में बुधवार को भारत नेपाल सीमा पर खाद तस्करी को रोकने के लिए गस्त कर रही सुजौली थाना की पुलिस टीम को जंगली हाथियों ने दौड़ाया। हाथियों को देखकर बचाव के लिए भागी पुलिस की गाड़ी कीचड़ में फंसी। हाथियों ने घेरा जीप जीप को घेरा। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया रेंज में इन दिनो जंगली हाथियों का उत्पात जारी है। नेपाल के जंगलो से आये हाथियों का झुंड आये दिन आबादी इलाको में घुस ग्रामीणो के घरों व फसलों को नुकसान पहुंचाते रहते है। पिछले दिनों इन हाथियों ने सैकड़ों बीघा धान की फसल को रौंद डाला था। जंगल में गश्त के दौरान वनकर्मियों और जंगली हाथियों का आमना-सामना होना कोई नई बात नही है। बुधवार को सुजौली पुलिस टीम इन जंगली हाथियो के निशाने पर आ गयी। सुजौली के थानाध्यक्ष चौथीराम यादव ने बुधवार को बताया कि वह पुलिस टीम के साथ भारत नेपाल सीमा पर खाद तस्करी की रोकथाम के लिए गश्त पर निकले थे।
यह भी पढ़ें- https://sindhutimes.in/temperature-in-major-cities-of-uttar-pradesh/
कतर्निया रेंज के बिछिया आम्बा गांव के समीप नेपाल सीमा पर गश्त के दौरान जंगली हाथियों का एक झुंड पुलिस वाहन के सामने आकर खड़ा हो गया। गाड़ी के सामने दर्जनों हाथियों को एक साथ देख पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। किसी तरह पुलिसकर्मी जान बचाकर वहां से भाग गए। मात्र 50 मीटर जाने के बाद सुजौली पुलिस की गाड़ी कीचड़ में फस गयी। इस दौरान हाथियों ने सुजौली पुलिस की गाड़ी को चारों ओर से घेर लिया। हाथियों के चिधाड़ने की आवाज़ सुन कर पुलिसकर्मी भयभीत हो गये। कुछ देर बाद पुलिसकर्मी हिम्मत दिखाते हुये गाड़ी से उतरे तथा आनन फानन में धक्का लगा कर कीचड़ में फसी गाड़ी को बाहर निकला तब जाकर पुलिसकर्मी किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से वापस आ सके। उन्होंने कहा कि सीमा पर खाद तस्करी की सूचना मिली थी जिसके बाद से पुलिस ने सीमा क्षेत्रो पर सक्रियता बढ़ा दी है जिससे बार्डर पर खाद तस्करी रुक गयी है इस्पेक्टर ने कहा यदि कोई व्यक्ति नेपाल खाद ले जाता हुआ पाया गया तो कठोर कार्रवाई की जायेगी। गश्त के दौरान सुजौली इंस्पेक्टर चौथी राम यादव, सब इस्पेक्टर कौसर अली, अजय कांत द्विवेदी, सुभाष यादव, कांस्टेबल विकास मिश्रा, रोशनी पासवान, अशतोष विकास सिंह, अमरजीत, सारांश, अचिता नंद आदि मौजूद थे।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/