published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली,(वार्ता): केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर को विशेष राज्य का दर्जा देने वाले अनुच्छेद 370 के प्रावधानों और धारा 35ए को खत्म किये जाने की पहली वर्षगांठ पर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लोगों को शुभकामनाएं दी हैं। नरेंद्र मोदी सरकार ने गत वर्ष पांच अगस्त को विशेष राज्य का दर्जा खत्म कर इसे दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बांट दिया था। श्री नकवी ने आज इसके एक वर्ष पूरा होने के मौके पर कहा,” 370 के खात्मे से जम्मू,कश्मीर,लद्दाख की 370 समस्याओं का खात्मा हुआ है और जम्मू, कश्मीर, लद्दाख के लोग आज देश की तरक्की के बराबर के हिस्सेदार-भागीदार बने हैं। 370 हटाए जाने के एक साल पूरा होने पर जम्मू, कश्मीर, लद्दाख के लोगों को हार्दिक शुभकामनायें।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/