published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
नयी दिल्ली (वार्ता): उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने प्रख्यात रंगकर्मी इब्राहिम अल्काजी के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है।
श्री नायडू ने कहा कि उनके निधन से रंगमंच को भारी क्षति हुई है। उन्होंने मंगलवार को एक ट्वीट में कहा , “ प्रख्यात रंगकर्मी श्री इब्राहीम अल्काज़ी के निधन का समाचार सुनकर कर दुखी हूं। उनका निधन रंगमंच और नाटक के प्रेमियों के लिए बड़ी क्षति है। राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय के निदेशक के रूप में आपने रंगमंच पर नए प्रयोगों को प्रोत्साहित किया, नए पाठ्यक्रम जोड़े।”
उपराष्ट्रपति ने कहा, “ शोक की इस घड़ी में उनके परिजनों, सहयोगियों और प्रशंसकों के प्रति हार्दिक संवेदना व्यक्त करता हूं। ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दें। मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।”
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/