विश्वविद्यालयों को खोलने के मुद्दे को लेकर लोकसभा ने की मांग

राष्ट्रीय

नयी दिल्ली, बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के नेता कुंवर दानिश अली ने बुधवार को सरकार से कोविड-19 महामारी के कारण बंद पड़े विश्वविद्यालयों को खोलने की मांग की।

श्री अली ने लोकसभा में शून्यकाल के दौरान कहा कि- कोरोना महामारी के कारण बंद किए गए विश्वविद्यालयों को अब तक नहीं खोला गया है जबकि आज देश में स्कूल और सारे ऑफिस खुल चुके हैं। उन्होंने कहा कि आज देश में स्कूल और सारे ऑफिस खुल चुके हैं लेकिन जहाँ पर देश का भविष्य तय होता है, वह विश्वविद्यालय अभी तक बंद हैं। ख़ासकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया, जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, अलीगढ मुस्लिम विश्वविद्यालय जहाँ के छात्रों ने इस देश को रौशनी दिखाई थी जिसके कई छात्र आज भी जेलों में बंद हैं। उनको यूएपीए जैसे क़ानूनों का दुरुपयोग कर जेलों में बंद कर दिया गया है।

उन्होंने कहा कि- सभी बेगुनाह छात्रों को तत्काल रिहा करने और इन विश्वविद्यालयों को अविलम्ब खोला जाये ताकि देश के भविष्य पर अंधकार और अनिश्चितता के बादल छँट सकें।