आरएसएस नेता हत्याकांड में पीएफआई का पदाधिकारी गिरफ्तार

न्यूज़

पलक्कड। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के स्थानीय नेता एस संजीत की हत्या की जांच कर रहे विशेष जांच दल (एसआईटी) ने कल रात यहां से एक और पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के पदाधिकारी को गिरफ्तार कर आज अदालत में पेश किया गया। उस पर हत्या में शामिल होने का आरोप है। आरएसएस के स्थानीय नेता संजीत की हत्या के मामले में दूसरे पीएफआई पदाधिकारी की गिरफ्तारी हुई है। इससे पहले 22 नवंबर को पीएफआई एरिया सचिव को इस मामले में गिरफ्तार किया था और उसे 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था।

गिरफ्तार किए गए लोगों के नामों का हालांकि अभी तक खुलासा नहीं किया गया है, क्योंकि उनकी पहचान कराने की जरूरत है। इस मामले में गिरफ्तार पहला पीएफआई नेता अपराधी गिरोह द्वारा इस्तेमाल की गई कार का चालक था और दूसरे गिरफ्तार व्यक्ति ने पहले संजीत की गला काटकर हत्या की थी। मौके से साक्ष्य जुटाने के बाद बुधवार को दूसरे आरोपी को अदालत के समक्ष पेश किया गया।

रिपोर्टों में कहा गया है कि पांच सदस्यीय गिरोह द्वारा इस्तेमाल की गई कार के कुछ हिस्सों को आज तमिलनाडु के पोलाची में एक कबाड़ की दुकान से बरामद किया गया। जिला पुलिस प्रमुख आर विश्वनाथ ने यूनीवार्ता को बताया कि इस मामले में जल्द ही और अधिक लोगों की गिरफ्तारी हो सकती है। इस बीच, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के सुरेन्द्रन केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मिले और पीएफआई के कथित तौर पर इस्लामिक आतंकवादी संगठनों से संबंध होने का हवाला देते हुए मामले की राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) से जांच कराने की मांग की।