कानपुर और लखनऊ में अतिरिक्त चिकित्सा कर्मी किये जाय तैनात: योगी

उत्तर प्रदेश कानपुर न्यूज़ हेल्थ

Published By Anant Bhushan 

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कानपुर नगर और लखनऊ में अतिरिक्त चिकित्सा कर्मियों की तैनाती करने के निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सा व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाया जाय।
श्री योगी ने शुक्रवार को अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में अनलाॅक व्यवस्था की समीक्षा की। उन्हाेंने कोविड अस्पतालों में सभी औषधियों एवं अन्य मेडिकल सामग्री की सुचारु उपलब्धता बनाए रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि कानपुर नगर और लखनऊ में अतिरिक्त चिकित्सा कर्मियों की तैनाती की जाय। उन्होंने कहा है कि आरएमएलआईएमएस में उपलब्ध 300 बेड्स के भवन को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल के रूप में संचालित किया जाए।
उन्होंने कहा है कि होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों से जिला स्तर पर संवाद के साथ-साथ सीएम हेल्पलाइन के माध्यम से भी सम्पर्क स्थापित रखते हुए उनके स्वास्थ्य की नियमित जानकारी प्राप्त की जाए। कोविड-19 के संक्रमण की चेन को तोड़ने में काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग तथा मेडिकल टेस्टिंग की महत्वपूर्ण भूमिका है। इसलिए इनसे जुड़ी कार्रवाई को पूरी तेजी से संचालित किया जाए। काॅन्टैक्ट ट्रेसिंग को गति प्रदान करने के लिए आवश्यकतानुसार अतिरिक्त टीमें लगाई जाए। ज्यादा से ज्यादा मेडिकल टेस्टिंग करने के लिए सभी लैब्स को पूरी क्षमता से संचालित किया जाए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोविड-19 से बचाव और सुरक्षा के सम्बन्ध में जागरूकता का अभियान जारी रखा जाए। इसके लिए विभिन्न प्रचार माध्यमों के साथ-साथ पब्लिक एड्रेस सिस्टम का व्यापक तौर पर उपयोग किया जाए। पब्लिक एड्रेस सिस्टम के द्वारा लोगों को कोविड-19 से सुरक्षा तथा यातायात नियमों की जानकारी दी जाए।
उन्होंने कहा कि औद्योगिक इकाइयां कोविड-19 की गाइड लाइंस के अनुसार संचालित हों, इसकी नियमित माॅनिटरिंग की जाए। आत्मनिर्भर भारत पैकेज का पूर्ण लाभ प्राप्त करने के लिए बैंक अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए योजनाबद्ध ढंग से कार्रवाई की जाए।