published by saurabh
इसे भी देंखें–https://www.youtube.com/watch?v=m0_Caa0LIhc&t=20s
वाशिंगटन(शिन्हुआ): वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से निपटने के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के प्रयासों से देश की दो-तिहाई आबादी असंतुष्ट है। महज 34 प्रतिशत अमेरिकी नागरिक इसकी रोकथाम के लिए श्री ट्रम्प की कोशिशों से संतुष्ट हैं। एबीसी न्यूज/ आईपएसओएस पोल द्वारा जारी एक सर्वेक्षण के अनुसार अमेरिकी नागरिक जॉर्ज फ्लाॅयड की मौत के बाद हुए राष्ट्रव्यापी प्रदर्शनों सहित हालिया संकटों से निपटने को लेकर श्री ट्रम्प द्वारा उठाये गये कदमों से बहुत असंतुष्ट है। सर्वे में सिर्फ 36 प्रतिशत लोग देशव्यापी प्रदर्शन को नियंत्रित करने के लिए श्री ट्रम्प द्वारा उठाये गये कदम से संतुष्ट दिखे। सर्वे में बताया गया कि 52 प्रतिशत अमेरिकी नागरिकों का मानना था कि प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने के लिए प्रदर्शन वाले शहरों पर सुरक्षा बलों की तैनाती से स्थिति और खराब हुई।
एबीसी न्यूज/ आईपीएसओएस ने 730 लोगों पर यह सर्वेक्षण किया है।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/