सिलेंडर के दाम बढ़ाकर, कैबिनेट ने सब्सिडी को दी मंजूरी

व्यापार

भोपाल। मध्यप्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज कहा कि कैबिनेट ने प्रदेश के किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। श्री मिश्रा ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि प्रदेश के किसानों और घरेलू उपभोक्ताओं को सस्ती बिजली उपलब्ध कराने के लिए कैबिनेट ने 20,700 करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी देने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

उन्होंने कहा कि सरकार के इस फैसले में किसान को 15,722 करोड़ व घरेलू उपभोक्ताओं को 5 हजार करोड़ के लगभग सब्सिडी दी जाएगी। उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने 18 सितंबर को घोषित ‘राशन आपके द्वार’ योजना को आज मंजूरी दी है। यह योजना प्रदेश के 80 आदिवासी विकासखंडों के 7,511 गावों में लागू होगी। फिलहाल इसे आचार संहिता वाले क्षेत्रों में लागू नहीं किया जाएगा।