भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के गौतम नगर थाना क्षेत्र के तक्षशिला कॉलेज के पास एक मकान में घरेलू सिलेन्डर में आग लग गयी, जिसे डायल-100 की सक्रियता के चलते बुझाया गया, जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गया। पुलिस सूत्रों के अनुसार तक्षशिला कॉलेज के पास एक व्यक्ति के घर की रसोई के सिलेन्डर में कल अचानक आग लग गयी । घटना की सूचना राज्य स्तरीय पुलिस कंट्रोल रूम डायल-100 भोपाल में प्राप्त हुयी।
इस पर डायल-100 वाहन को तत्काल मदद के लिए रवाना किया गया। डायल-100 मे तैनात सहायक उप निरीक्षक दयानंद राव और पायलेट अमित विश्वकर्मा ने मौके पर पहुंचकर बोरे को गीला करके सिलेंडर में लगी आग को बुझाया और सिलेंडर को रस्सी से बांध कर घर से बाहर खुले मैदान में छोड़ा जिसके कारण बड़ा हादसा होने से टल गया।