चेन्नई। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम के स्टालिन ने बुधवार को कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में नौ जिलों में पार्टी की शानदार जीत राज्य में पिछले पांच माह में उसके बेहतर सुशासन का प्रतीक है। श्री स्टालिन ने यहां जारी एक विज्ञप्ति में मतदाताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि विधानसभा चुनावों के बाद अब स्थानीय निकाय चुनावों में लोगों ने पार्टी की बेहतर नीतियों के प्रति विश्वास व्यक्त किया है और पार्टी को इन चुनावों में जबर्दस्त जनादेश दिया है।
उन्होंने कहा “यह शानदार जीत पिछले पांच महीने में पार्टी की कठिन मेहनत और जनता के साथ किए गए वादों को पूरा करने का प्रमाण है।” उन्होंने कहा कि इन चुनावों में पार्टी की शानदार जीत द्रमुक के प्रति जनता के विश्वास को दर्शाता है और जब हमने सत्ता संभाली थी ताे उस वक्त मई में राज्य में कोरोना अपनी चरम सीमा पर था। एक तरफ कोरोना से उत्पन्न चिकित्सा आपात स्थिति थी और दूसरी तरह राज्य के समक्ष भीषण आर्थिक संकट भी था लेकिन सरकार ने दोनों स्थितियों पर बेहतर तरीके से नियंत्रण पा लिया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने उस वक्त मौके की नजाकत को देखते हुए लोगों की जरूरतों को जाना और उन्हीं के मुताबिक कार्य किया। वित्तीय संकट के बावजूद हमने चुनावों के दौरान किए गए 200 से अधिक वादों को पूरा किया। श्री स्टालिन ने कहा कि नौ जिलों में स्थानीय निकाय चुनावों में पार्टी की जीत उसकी कठिन मेहनत तथा बेहतर सुशासन का परिणाम है और पिछले पांच माह में लोगों का पार्टी के प्रति विश्वास बढ़ा है उन्होंने सभी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा कि आमतौर पर जिन कामों को पूरा होने में पहले पांच वर्षों का समय लगता था , वे अब पांच महीने में पूरे किए जा चुके हैं।