रामपुर। पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के लिये जासूसी करने के शक में जम्मू के गांधीनगर इलाके से गिरफ्तार किये गये रामपुर के युवक अनस का पिता भी हत्या और गैंगस्टर का सजायाफ्ता मुजरिम है। वर्ष 2009 में थाना टांडा के गांव मुतियापुरा में ही जमीन के मामले में एक हत्या में पुलिस ने अनस के पिता मोहम्मद सलीम को आरोपी बनाया था। पुलिस के मुताबिक मोहम्मद सलीम के साथ तीन अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया था। सेशन कोर्ट से इस मामले में सजा होने पर पुलिस ने आगे की कार्यवाही करते हुए गैंगस्टर एक्ट भी मोहम्मद सलीम पर लगाया था।
निचली अदालत से सलीम को सजा हुई जिसमें उच्च न्यायालय में अपील होने पर मोहम्मद सलीम जमानत पर बाहर है। गौरतलब है कि रामपुर के मूल निवासी अनस को जम्मू पुलिस ने संवेदनशील स्थानों की वीडियो बनाकर पाकिस्तान भेजने के शक में गिरफ्तार किया है। रामपुर के युवक के आतंकी कनेक्शन की जांच पड़ताल जम्मू पुलिस कर रही है। थाना टांडा के गांव मुतियापुरा का रहने वाला 19 वर्षीय अनस पिछले काफी दिनों से पंजाब के बडाला में रहकर नकली दांत लगाने का कार्य करता है। सूत्रों के मुताबिक अनस पिछले दिनों सितंबर माह में रामपुर अपने गांव मुतियापुरा में मौजूद था। परिवार को उसके आतंकी कनेक्शन होने की कोई जानकारी नहीं है।
अनस के पिता सलीम के मुताबिक अगर उनका बेटा दोषी है तो उसे सजा मिलनी चाहिए और अगर बेगुनाह है तो उसे रिहाई मिलनी चाहिए। परिवार में अनस सबसे बड़ा बेटा है। सलीम के अनुसार घर का खर्चा अनस ही उठाता है। अनस हर माह चार पांच हज़ार रूपए घर भेजता है। सितंबर माह में वह घर पर ही मौजूद था और छोटे भाई द्वारा मोबाइल फोन छूने को लेकर वह आग बबूला हो गया था और अपने छोटे भाई को काफी डांटा फटकारा था। इस पर परिवार ने अनस की डांट लगाई जिससे अनस नाराज होकर पंजाब चला गया। अनस के तीन छोटे भाई रामपुर में ही रहते हैं दो भाई मजदूरी करते हैं जबकि तीसरा भाई पढ़ाई करता है।