नर्सिंग कौशल कॉलेज में प्रवेश परीक्षा 10 से

एजुकेशन

रांची। झारखंड की युवतियों को नर्सिंग एवं स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वावलंबी बनाने के लिए मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर लगातार कार्य किए जा रहे हैं। इसी के तहत प्रेझा फ़ाउंडेशन (कल्याण विभाग, झारखंड सरकार की विशेष परियोजना परिवहन) से संचालित नर्सिंग कौशल कॉलेज में नामांकन के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। परीक्षा 10 अक्टूबर को सुबह 10 बजे से राज्य के 23 जिलों में 24 अलग- अलग परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई है।
इसमें कुल 960 सीटों के लिए 10,000 से अधिक छात्राओं ने आवेदन किया है। परीक्षा का आयोजन पूर्णतः कोविड से जुड़े सुरक्षा नियमों को देखते हुए किया जाएगा। परीक्षार्थी एवं अभिभावकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। टेलीफोन नंबर 6204800180 पर कॉल कर परीक्षा, रिज़ल्ट, काउंसेलिंग एवं नामांकन की जानकारी हिंदी के साथ राज्य की स्थानीय भाषा में प्राप्त की जा सकती है।