जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले के मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र में उकनी नदी के निर्माणाधीन पुल से गिरने के कारण बाइक सवार दो युवकों की मृत्यु गई। पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज जिले के बहरिया इलाके के तुलापुर सिकंदरा निवासी उमाशंका का 25 वर्षीय आशीष कुमार और अपने साथी 23 वर्षीय अखिलेश कुमार उर्फ पिंटू के साथ गुरुवार रात बाइक से सुजानगज की ओर जा रहे थे। रात के समय रायपुर उकनी नदी के निर्माणाधीन पुल के पास पहुंचे और अंधेरे में समझ नहीं पाए और उनकी बाइक निर्माणाधीन पुल से करीब 40 फिट नीचे नदी में गिर गई।
उन्होंने बताया कि दोनों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी। घटना की जानकारी होते ही मौके पर क्षेत्राधिकारी मछलीशहर अतर सिंह, मुंगरा बादशाहपुर थाना अध्यक्ष सदानंद राय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उनके शव नदी से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाये।