जगदलपुर। चक्रवाती तूफान गुलाब के चलते छत्तीसगढ़ के बस्तर में रेल के पहिए थम गए हैं। किरंदुल से विशाखापट्नम के बीच चलने वाली किरंदुल विशाखापट्नम पैसेंजर को जगदलपुर से ही वापस लौटा दिया गया। रेलवे के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार आंध्रप्रदेश में रेल्वे ट्रैक के किनारे तीन जगहों पर चट्टान धसक जाने के कारण रेल विभाग ने पैसेंजर को रोकने को आदेश जारी किया है। वहीं, चक्रवाती तूफान गुलाब के चलते हीराखंड एक्सप्रेस के साथ ही जगदलपुर से राऊरकेला के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस को भी नही चलाने का फैसला रेल विभाग ने लिया है। बस्तर में आज दोपहर तक ट्रेनों की आवाजाही बंद है।