इंग्लैंड-आयरलैंड के बीच पहले वनडे से शुरू होगी वर्ल्ड कप सुपर लीग

अंतर्राष्ट्रीय न्यूज़ स्पोर्ट्स

published by saurabh

इसे भी देंखेंhttps://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title

साउथम्पटन,(वार्ता): विश्व चैंपियन इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच गुरूवार को होने वाले पहले वनडे से क्रिकेट वर्ल्ड कप सुपर लीग की आधिकारिक तौर पर शुरुआत हो जायेगी। इंग्लैंड तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में वेस्ट इंडीज को 2-1 से हराने के बाद इस वनडे सीरीज में उतर रहा है। वर्ल्ड कप सुपर लीग भारत में 2023 में होने वाले पुरुष वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफिकेशन का काम करेगी। सुपर लीग में 13 टीमें उतरेंगी। लीग की शीर्ष सात टीमें और मेजबान भारत 2023 विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई करेंगे। लीग के दौरान हर टीम घर और विदेशी जमीन के आधार पर चार-चार सीरीज खेलेंगी। टीम को जीत के लिए 10 अंक और कोई परिणाम तथा टाई होने पर पांच अंक दिए जाएंगे। सुपर लीग में सभी सीरीज तीन मैच की होंगी। इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच 30 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज में धीमे ओवर रेट पर टीमों के अंक काटे जाएंगे तथा फ़्रंट फुट नो बॉल की निगरानी ख़ास तौर पर तीसरा अम्पायर करेगा। सुपर लीग में हर धीमे ओवर के लिए एक अंक कटेगा।

यह भी पढ़ें–https://sindhutimes.in/england-west-indies-cricket/

लीग में हर टीम को प्रति पारी दो डीआरएस मिलेंगे। आयरलैंड की टीम इंग्लैंड में पहुंच कर अपना क्वारंटीन समय गुजार चुकी है और इस वनडे सीरीज के लिए पूरी तरह तैयार है। सीरीज के तीन मैच 30 जुलाई, एक अगस्त और चार अगस्त को खेले जाएंगे। विश्व चैंपियन इंग्लैंड ने बल्लेबाज जो डेनली को इस सीरीज के लिए अपनी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है जो वेस्ट इंडीज के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर कर दिए गए थे। डेनली को पाकिस्तान के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए घोषित इंग्लैंड की 14 सदस्यीय टीम में भी नहीं रखा गया है। ऑलराउंडर मोइन अली की सीरीज में उपकप्तान के रूप में वापसी हुई है। सीरीज के तीनों मैच साउथम्पटन में दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। तीनों मैच दिन-रात्रि के होंगे। आयरलैंड के खिलाफ इस सीरीज में इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, ऑलराउंडर बेन स्टोक्स, तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर, तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स, मार्क वुड और विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर नहीं खेलेंगे जिन्हें वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के बाद विश्राम दिया गया है। इंग्लैंड टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, टॉम बैंटन, सैम बिलिंग्स, टॉम करेन , लियाम डॉसन , जो डेनली, साकिब महमूद , आदिल राशिद, जैसन रॉय, रीस टॉपले, जेम्स विंस, डेविड विली। रिजर्व: रिचर्ड ग्लीसन, लुइस ग्रेगरी, लियाम एल। आयरलैंड टीम: एंड्र्यू बालबिर्नी, पॉल स्टर्लिंग, गैरेथ डेलानी, विलियम पोर्टरफील्ड, हैरी टेक्टर, केविन ओ ब्रायन, लोर्कन टकर, मार्क एडेयर, एंडी मैकब्राइन, जोशुआ लिटिल, बोयड रैनकिन

कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें– http://ratnashikhatimes.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *