अजमेर। राजस्थान के अजमेर में महिला अत्याचार के खिलाफ दो दिवसीय आवाज दो अभियान का आज आगाज हुआ। पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज एस सेंगाथिर की पहल पर पुलिस लाइन पर आयोजित महिला सशक्तिकरण अभिमुखीकरण प्रशिक्षण अभियान रेंज के चारों जिलों अजमेर, भीलवाड़ा, नागौर, टोंक से जुड़े सहभागी इसमें भाग ले रहे हैं।
श्री सेंगाथिर ने बताया कि महिला अत्याचार के खिलाफ विशेष अभियान रेंज में चलाया जा रहा है। चूंकि ये संवेदनशील मुद्दा है इसलिए सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से महिला कानून की जानकारी दी जा रही है। इसके जरिए महिला उत्पीड़न एवं अत्याचार के खिलाफ जागरूकता पैदा कर अत्याचारों की रोकथाम प्रमुख लक्ष्य है।
उन्होंने बताया कि रेंज में उपाधीक्षक स्तर के अधिकारी के साथ दस लोगों की टीम गठित की जा रही है जो जनता के बीच जाकर समझाइश के साथ जागरूकता का काम करेगी। श्री सेंगाथिर सहित कार्यक्रम में भाग लेने वाले लोगों ने जमीन पर बैठकर प्रशिक्षण कार्यक्रम में हिस्सा लिया।