Petrol and Diesel Price Today: सितंबर के महीने में अब तक पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के दाम दो बार घटे हैं. दोनों बार ही पेट्रोल-डीजल की कीमतों में 15-15 पैसे प्रति लीटर की गिरावट आई है. इस तरह से हफ्ते भर से कम समय में 30-30 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो चुका है
@iocl.com, Petrol and Diesel Price in India: तेल विपणन कंपनियों ने आज यानी 06 सितंबर के पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) के रेट जारी कर दिए हैं. सरकारी तेल कंपनियों ने सप्ताह के पहले दिन आज यानी सोमवार को पेट्रोल (Petrol) और डीजल (Diesel) दोनों ही ईंधन की कीमतों (Fuel Price) में कोई बदलाव नहीं किया गया है. जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल के दाम आज स्थिर हैं. हालांकि, एक दिन पहले यानी 05 सितंबर को 15-15 पैसे की कटौती हुई थी.
इंडियन ऑयल (IOCL) के मुताबिक, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये प्रति लीटर और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर पर टिका है. वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत 107.26 रुपये प्रति लीटर और डीजल 96.19 रुपये प्रति लीटर पर स्थिर है.
प्रमुख महानगरों में आज के पेट्रोल-डीजल के दाम
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 101.19 88.62
मुंबई 107.26 96.19
कोलकाता 101.62 91.71
चेन्नई 98.96 93.26
अन्य बड़े शहरों में पेट्रोल-डीजल का भाव
शहर पेट्रोल डीजल
बेंगलुरु 104.70 94.04
भोपाल 109.63 97.43
पटना 103.79 94.55
लखनऊ 98.30 89.02
चंडीगढ़ 97.40 88.35
रांची 96.21 93.57