published by saurabh
इसे भी देंखें– https://www.youtube.com/watch?v=aWEF1gA70OY&feature=emb_title
संभल(ST News): उत्तर प्रदेश में संभल के असमोली इलाके के फतेहपुर शकतपुर मार्ग पर चेकिंग के दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित एक बदमाश को अवैध शस्त्र व मोटरसायकिल समेत पकड़ा है। पुलिस अधीक्षक यमुना प्रसाद ने यहां कहा कि थाना असमोली की पुलिस आज फतेहपुर शकतपुर मार्ग पर वाहन चेकिंग कर रही थी।
यह भी पढ़ें– https://sindhutimes.in/congress-demanded-for-price-publication-rafale/
इसी दौरान पुलिस को बदमाशों के आने की सूचना मिली। सूचना पर पुलिस ने मार्ग से गुजर रही एक वाइक को रूकने का इशारा किया तो उस पर सवार रूकने की जगह फायर करते हुए भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए जवाबी फायरिंग की और एक वाइक सवार को दबोच लिया जबकि दूसरा भागने में सफल हो गया। इस दौरान गोली लगने से एक सिपाही तेजेन्द्र घायल हो गया। पकड़ा गया बदमाश शमीम है । उसके पास से तमंचा, कारतूस व वाइक मिली है। वह गैंगेस्टर एक्ट में वांछित है ।
कृषि से संबन्धित समाचारों के लिए लागइन करें–http://ratnashikhatimes.com/