published by Muzna Fatima
भोपाल, (वार्त)। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ़ आर के जैन के निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि प्रदेश ने कल अपने एक सच्चे सेवक को खो दिया।
श्री चौहान ने ट्वीट कर शोक संवेदना व्यक्त कर कहा ‘भोपाल के जाने-माने चिकित्सक और गांधी चिकित्सा महाविद्यालय के उदर रोग विभाग के पूर्व एचओडी डॉ. आर. के. जैन जी के रूप में प्रदेश ने कल अपने एक सच्चे सेवक को खो दिया।
वे अपने कर्तव्यों के निर्वहन, समर्पित सेवाभाव के लिए सदैव याद किये जायेंगे। विनम्र श्रद्धांजलि।
यह भी पढ़ें –https://sindhutimes.in/a-loving-couple-working-in-a-carpet-company-in-gopiganj-kotwali-area-of-bhadohi-district-in-uttar-pradesh-committed-suicide-by-hanging-themselves-under-suspicious-circumstances/