कानपुर देहात में महिला सिपाही के पति ने तीन को पेट्रोल डालकर जला दिया

उत्तर प्रदेश कानपुर देहात टॉप -न्यूज़ न्यूज़

Published by Rajni Rai

कानपुर।  उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के अकबरपुर के नेहरू नगर में किराएदार सिपाही के पति ने मकान मालिक सभासद की पत्नी व उसके दो बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी।
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने आज यहां कहा कि आसपास के लोगों ने आनन फानन आग बुझाई और भागने का प्रयास कर रहे आरोपी का पीछा किया। इस बीच वह ट्रक की चपेट में आकर गंभीर रूप से जख्मी हो गया, वहीं अस्पताल में गंभीर झुलसे दोनों बच्चों की रविवार की देर रात मौत हो गई। पुलिस ने घटना की पड़ताल शुरू की है। सभाद की पत्नी की हालत गंभीर है

यह भी देखेंhttp://sindhutimes.in/the-uttar-pradesh-government-has-launched-an-informant-scheme-to-curb-the-declining-sex-ratio-with-the-help-of-which-information-will-be-collected-against-the-centers-for-female-feticide-or-screening

कबरपुर कोतवाली के पास नेहरू नगर में सभासद जितेंद्र यादव पत्नी अर्चना, चार वर्षीय बेटी अक्षिता व डेढ़ वर्षीय बेटा हनु के साथ रहते हैं। उनके मकान में कोतवाली में तैनात महिला सिपाही उषा किरायेदार हैं और पति अवनीश के साथ रहती है। रविवार देर रात अवनीश ने मकान मालिक की पत्नी अर्चना व दोनों बच्चों पर पेट्रोल डालकर आग लगा दिया। तीनों की चीखपुकार सुन कर दूसरे कमरे से जितेंद्र व आसपास के लोग भी एकत्र हुए। उन पर कंबल डालकर आग बुझाई। इस बीच भागने का प्रयास कर रहे अवनीश को लोगों ने पकड़ने का प्रयास किया लेकिन भागने के प्रयास में वो एक ट्रक की चपेट में आ गंभीर रूप से घायल हो गया ।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि आरोपी मानसिक तनाव में था । उसकी पत्नी महिला सिपाही से भी अकबरपुर कोतवाली में पूछताछ की गई है ।

यह भी देखें-http://– https://sindhutimes.in/the-bjp-can-use-owaisi-and-shivpal-as-pawns-to-stop-akhileshs-cycle-in-uttar-pradesh/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *